Petrol Subsidy Scheme 2024: राशन कार्ड धारकों को सस्ते में मिल रहा है पेट्रोल – जानिए कैसे ?

पेट्रोल सब्सिडी app | पेट्रोल सब्सिडी इन इंडिया | पेट्रोल सब्सिडी योजना | पेट्रोलियम सब्सिडी | पेट्रोल सब्सिडी इन झारखण्ड | p ds jharkhand jh arkh and gov in | petrol subsidy jharkhand | petrol subsidy app | petrol subsidy online apply | petrol subsidy registration | petrol subsidy in jharkhand app | petrol subsidy online

Petrol Subsidy Scheme : दोस्तों झारखंड के नागरिकों के लिए झारखंड की राज्य सरकार पेट्रोल सब्सिडी योजना लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को प्रति लीटर पेट्रोल पर ₹25 की छूट प्रदान की जाएगी। दोस्तों 26 जनवरी को गणतंत्र समारोह के दौरान झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Petrol Subsidy Scheme को लांच करने वाले हैं। दोस्तों इस योजना के माध्यम से प्रथम चरण में ही अधिक से अधिक नागरिकों को पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभार्थी बनाया जाएगा। सरकार प्रथम चरण में राज्य के लगभग 20 लाख राशन कार्ड धारक परिवारों को इस योजना से कनेक्ट करेगी।

दोस्तों जैसा कि हमने बताया राशन कार्ड धारक परिवार को इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इसीलिए जो भी झारखंड राज्य का नागरिक इस योजना से जुड़ना चाहता है, उसके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है और राज्य के केवल दो पहिया वाहन वाले नागरिक ही इस सब्सिडी वाले पेट्रोल को प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के जिन नागरिकों के पास चार पहिया वाहन है, उनको इस योजना के तहत सब्सिडी वाला पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

दोस्तों झारखंड राज्य के धनबाद शहर के उपायुक्त से संदीप सिंह ने Petrol Subsidy से संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है। अगर आप झारखंड राज्य से हैं तो आप भी सब्सिडी बाले पेट्रोल का लाभ ले सकते है। दोस्तों एक बात और इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति केवल 10 लीटर पेट्रोल पर ही छूट प्राप्त कर सकता है।

हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर मिलेगी ₹250 की सब्सिडीपेट्रोल सब्सिडी इन झारखण्ड 2024

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पर बताया Petrol Subsidy Jharkhand से जुड़ने के लिए नागरिकों के पास लाल, पीला या हरा राशन कार्ड होना अनिवार्य है। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है वह इस योजना में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। जिन नागरिकों के पास राज्य निबंधन के दो पहिया वाहन उपलब्ध है, वह सब्सिडी वाला पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी बनने के लिए उम्मीदवार Petrol Subsidy App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और 1 महीने में 10 लीटर पेट्रोल पर ₹250 की बचत कर सकते हैं। ₹250 की यह धनराशि नागरिक के बैंक अकाउंट में डीवीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

Petrol Subsidy App

Highlights Of Petrol Subsidy Scheme 2024

आर्टिकल     Petrol Subsidy Scheme
लागू की गयी झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा
साल   2024
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
लाभार्थी   राज्य के नागरिक 
उद्देश्य   राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान करना

इस प्रकार मिलेगा Petrol Subsidy Scheme का लाभ 

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत राज्य के दो पहिया वाहन के मालिकों को राशन कार्ड के माध्यम से प्रत्येक महीने 10 लीटर पेट्रोल सब्सिडी बाली दरों पर प्राप्त होगा। दोस्तों प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर ₹25 की बचत हो सकेगी और यह ₹25 के हिसाब से एक नागरिक के ₹250 उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। दोस्तों जब भी आप सब्सिडी वाला पेट्रोल खरीदेंगे आपको अपना राशन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।

petrol subsidy jharkhand

वर्तमान में पेट्रोल की जो भी राशि है, आपको उसका भुगतान करना होगा। फिर आपके बचत की प्रति लीटर के हिसाब से ₹25 राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। दोस्तों यदि आप इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आप Petrol Subsidy App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। झारखंड राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलों के उपायुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को गाइडलाइंस जारी कर के निर्देश दे दिए है।

झारखंड में वर्तमान राशन कार्ड धारकों की कितनी है संख्या

झारखंड में वर्तमान समय में राशन कार्ड धारकों की संख्या लगभग 61 लाख है। इसके अंतर्गत प्रायोरिटी हाउसहोल्ड (पीएच) राशन कार्ड धारकों की संख्या 50,18,472 और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 8,99,400 है।

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए क्या हैं मुख्य शर्ते 

दोस्तों यदि आप झारखंड राज्य से हैं और झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तब आपको नीचे दी गई कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप इस योजना के तहत लाभार्थी बन सकते हैं। यह शर्तें कुछ इस प्रकार हैं-

  • Petrol Subsidy Scheme के तहत लाभार्थी बनने के लिए नागरिकों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • जिन नागरिकों को झारखंड राज्य के अंदर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, वह पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ ले सकते है।
  • राज्य के नागरिकों का राशन कार्ड उनके आधार से लिंक होना जरूरी है और परिवार के सदस्य का आधार राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के आधार कार्ड और राशन कार्ड में एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के दोपहिया वाहन उसके नाम से ही होना अनिवार्य है और इसका निबंधन भी झारखंड राज्य के अंतर्गत होना जरूरी है।

पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

दोस्तों यदि आप सब्सिडी वाले पेट्रोल का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से Jharkhand Petrol Subsidy Online Apply कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन देने की सुविधा की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने प्रदान की है। आप ऑनलाइन माध्यम से CMSUPPORTS नाम की इस एप्लीकेशन के द्वारा झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

jharkhand petrol subsidy online apply

झारखंड की सरकार ने इस योजना के लिए jharkhand petrol subsidy website भी जारी की है। आप इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Jharkhand Petrol Subsidy Website कुछ इस प्रकार है-  http://jsfss.jharkhand.gov.in

  • झारखंड राज्य में सरकार के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए Petrol Subsidy App Jharkhand को लॉन्च किया गया है।
  • Petrol Subsidy App में उम्मीदवार को अपना नाम राशन कार्ड संख्या और आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको ओटीपी संख्या दर्ज करनी है। फिर उम्मीदवार को राशन कार्ड में अपने नाम को सेलेक्ट करना है और अपने वाहन संख्या दर्ज करनी है। फिर अपना लाइसेंस नंबर दर्ज करना है। 
  • इसके पश्चात उम्मीदवार के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाएगा।
  • फिर वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन डीटीओ के लॉगिन में ट्रांसफर हो जाएगा।
  • इसके पश्चात इसे डीटीओ वेरीफाई करेंगे।
  • जैसे ही आपका आवेदन वेरीफाई हो जाएगा, इसकी स्वीकृति मिलते ही एप्लीकेशन डीएसओ के लॉगिन में ट्रांसफर हो जाएगा।
  • फिर डीएसओ डीसी के आर्डर के पश्चात बिल को कोषागार में भेजेंगे।
  • फिर कोषागार से बिल के भुगतान हेतु स्वीकृति राशि डीएसओ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी  जाएगी।
  • इसके पश्चात डीएसओ प्रत्येक महीने लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि को ट्रांसफर करेंगे।
  • यदि उम्मीदवार का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया गया है या फिर किसी और तरह की समस्या है तब ऐसी स्थिति में सब्सिडी की राशि मुखिया के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

किस राज्य में कितना है पेट्रोल का रेट

दोस्तों देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। ऐसे में हम आपको देश के प्रमुख शहरों के 24 जनवरी 2024 के पेट्रोल के रेट बता रहे हैं। कृपया नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

S. No. राज्य का नामपेट्रोल के भाव
1.पंजाब (लुधियाना)95.57 रुपए प्रति लीटर
2.दिल्ली    95.41 रुपए प्रति लीटर
3.हरियाणा (गुडग़ांव)87.11 रुपए प्रति लीटर
4.मध्यप्रदेश (भोपाल)  107.23 रुपए प्रति लीटर
5.राजस्थान (जयपुर, जोधपुर, अलवर)107.06 रुपए प्रति लीटर
6.महाराष्ट्र (मुंबई)  109.98 रुपए प्रति लीटर
7.उत्तर प्रदेश (लखनऊ)95.28 रुपए प्रति लीटर
8.तमिलनाडू (चेन्नई)101.40 रुपए प्रति लीटर
9.बिहार (पटना)105.92 रुपए प्रति लीटर
10.झारखंड (रांची)  98.72 रुपए प्रति लीटर
11.प. बंगाल (कोलकाता)104.67 रुपए प्रति लीटर

किस तरह जाने कि आपके शहर में पेट्रोल के ताजा रेट क्या हैं?

दोस्तों आप अपने राज्य या फिर शहर के ताजा पेट्रोल या फिर डीजल के दाम की जानकारी बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आप एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (आईओसी) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 दिए गए नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> को दर्ज करके 9222201122 इस दिए गए नंबर पर सेंड कर सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> दर्ज करके इस दिए गए नंबर पर 9223112222 भेज सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए जरूर लाभप्रद रहेगी। दोस्तों आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के माध्यम से झारखंड राज्य में सब्सिडी वाला पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है। दोस्तों ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट rationcardslist.in से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

petrol subsidy jharkhand registration | petrol subsidy for physically handicapped | petrol subsidy in india | petrol subsidy for disabled | fuel subsidy scheme | petrol subsidy app download | jharkhand petrol subsidy online apply | jharkhand petrol subsidy website | jharkhand petrol subsidy app download

Leave a Comment