Haryana Ration Card List 2023 : पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 

हरयाणा राशन कार्ड ऑनलाइन Check | बीपीएल राशन कार्ड लाभ Haryana | हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट New Online | राशन कार्ड लाभ Haryana

Haryana Ration Card List : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Haryana Ration Card List के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं दोस्तों अब हरियाणा के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की सूची को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरा था तो अब आपके लिए खुशखबरी आ गई है आप बहुत ही आसानी से हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं और इस सूची को आप घर बैठे ही ऑनलाइन खोल सकते हैं.

Haryana Ration Card List 2023

दोस्तों हरियाणा राज्य के खाद्य विभाग ने हरियाणा फूड पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल पर आप  APL, AAY, OPH,CBPL & SBPL राशन कार्ड से संबंधित जानकारी ले सकते हैं बहुत से नागरिक नहीं राशन कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर चुके हैं और उन नागरिकों का नाम इस राशन कार्ड सूची में अपडेट किया गया है यदि आप तो भी उन नागरिकों में से एक हैं तो आप अपना नाम इस राशन कार्ड सूची में पता कर सकते हैं दोस्तों राशन कार्ड सूची में नाम पता करने के लिए आप सरकारी ऑफिस भी जा सकते हैं |

परंतु अब आपको सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट अर्थात हरियाणा फूड पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते  है। हरियाणा नई राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए आपको हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा क्योंकि यहां हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में चरण  दर चरण इसकी जानकारी प्रदान करेंगे यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में आया होगा तो आप राशन कार्ड से लाभान्वित हो पाएंगे। 

हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनकी ग्राम पंचायत Haryana Ration Card List ऑनलाइन उपलब्ध है –

Haryana Ration Card List को ऑनलाइन राज्य के प्रत्येक जिले के लिए उपलब्ध किया गया है और इसकी पूरी सूची हमने नीचे दर्ज की है नीचे दिए गए उन जिलों के नाम है जिन जिलों में राशन कार्ड की सूची को उपलब्ध करा दिया गया है यदि आप भी हरियाणा राज्य के इनमे से किसी एक जिले के निवासी हैं तो आप अपना नाम राशन कार्ड की सूची में चेक कर सकते हैं Haryana Ration Card List में नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए समस्त प्रोसेस को अपनाएं ।

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

Haryana Ration Card List 2023 ऑनलाइन चेक करने का प्रोसेस 

दोस्तों यदि आप हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप अब Haryana Ration Card List को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इससे पता लगा सकते हैं कि आप राशन कार्ड के लाभार्थी बने हैं या नहीं दोस्तों आज हम आपको राशन कार्ड की सूची को ऑनलाइन चेक करने की पूर्ण प्रक्रिया बहुत ही आसान से शब्दों में प्रदान करने वाले हैं कृपया नीचे दिए गए समस्त प्रोसेस को ध्यान पूर्वक फॉलो करें ।

1. haryana food portal आधिकारिक वेबसाइट को स्क्रीन पर ओपन कर ले 

  • Haryana Ration Card List को देखने के लिए आपको हरियाणा के ईपीडीएस पोर्टल ऑफ हरियाणा को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है 
  • इसके लिए हम लिंक उपलब्ध करा रहे हैं आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं
  • लिंक कुछ इस प्रकार है  – haryanafood.gov.in/pds/en-us

2. e-Public Distribution System विकल्प को सेलेक्ट करें

  • जैसे ही आप हरियाणा की फूड पोर्टल पर पहुंचेंगे या आपकी स्क्रीन पर हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी
  • आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आने लगेंगे
  • आपको इन ऑप्शन मैं से e-Public Distribution System के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है ।

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

3. Reports ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले

  • अब आप अगले चरण में पहुंच जाएंगे और
  • यहां जाकर आपको न्यू पेज दिखाई देगा |
  • इस नए पेज पर आपको लेफ्ट साइड में  MIS & REPORTS का ऑप्शन देखने को मिलेगा 
  • आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है |
  • फिर नीचे की ओर रिपोर्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर सूची देखने के लिए ऑप्शन आएगा 
  • आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना  है।
Haryana Ration Card List

4. Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले

  • फिर आपको दाएं और राशन कार्ड रिपोर्ट चेक करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे 
  • आपको इसमें से राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन

5. अपना DFSO Name चयन करें

  • इसके पश्चात आपको डीएफएसओ की पूर्ण जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी 
  • यह  आप जिस भी DFSO से है आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
  • जैसे कि मैं  DFSC AMBALA से हूँ तब आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना  है।
Haryana Ration Card List

6. अपना AFSO Name चयन करें

  • जिस प्रकार आपने डी एस एस ओ के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है
  • ठीक उसी प्रकार a.f.s. ओ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है । 
  • जैसे मैं AFSO Ambala Cantt से हूँ तब मैंने अंबाला कैंट के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लिया है | 
  • इसी प्रकार आप भी अपने  AFSO सेलेक्ट कर ले ।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें

7. FPS ID चयन करें

  •  AFSO के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के पश्चात इसके अंतर्गत आने वाले एफपीएस की पूरी सूची स्क्रीन पर आ जाएगी |
  • अर्थात आपको जिस दुकान से राशन प्राप्त होता है |
  • आपको उसकी सूची देखने को मिल जाएगी 
  • फिर आपको यहां पर  अपना FPS ID को सेलेक्ट कर लेना है ।
Haryana Ration Card List

8. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

  • जैसे ही आप आईडी सेलेक्ट कर लेंगे तो उसके तहत जितने भी राशन कार्ड बनाए गए होंगे 
  • उसकी पूरी सूची स्क्रीन पर आ जाएगी 
  • यहां राशन कार्ड की संख्या और राशन कार्ड धारक का नाम, पिता / पति का नाम और अन्य डिटेल प्रदर्शित की जाएगी 
  • आप इसमें से अपना नाम सर्च कर  सकते है।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही सरल चरणों को फॉलो करके Haryana Ration Card List में अपना नाम देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आप राशन कार्ड से लाभान्वित होने वाले हैं या नहीं आपका राशन कार्ड सूची में नाम उपलब्ध हुआ है या नहीं ।

Haryana Ration Card List

Haryana Ration Card List की पूरी जानकारी 2023

दोस्तों आप हरियाणा के फूडपोर्टल पर जाकर Haryana Ration Card List से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त आप राशन कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं बस आप को दिए गए ऑप्शन में से जिस की भी जानकारी प्राप्त करनी है आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है फिर साधारण से प्रोसेस को फॉलो करना है फिर आप जो जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।

Haryana food portal पर आपको ये सभी जानकारियाँ मिलेंगे –

  • एफपीएस डेटा
  • एफपीएस वार आधार सीडिंग विवरण स्थिति रिपोर्ट
  • आरसी आवेदन स्थिति रिपोर्ट
  • एफपीएस वार आरसी संशोधन रिपोर्ट
  • जहां यूआईडी सीड नहीं है वहां आरसी निष्क्रिय करें
  • आधार और मोबाइल नंबर सीडिंग रिपोर्ट
  • बैंक खाता संख्या सीडिंग रिपोर्ट
  • राशन पत्रिका
  • एनएफएसए के तहत टीपीडीएस लाभार्थी
  • एनएफएसए/गैर-एनएफएसए राशन कार्ड रिपोर्ट
  • आधार सीडिंग स्थिति
  • एफपीएस स्थिति रिपोर्ट
  • एफपीएस वार जोड़ा गया राशन कार्ड रिपोर्ट

हरियाणा फूड पोर्टल पर आपको यह समस्त जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी आपको जो भी जानकारी प्राप्त करनी है आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले और फिर आप बहुत ही आसानी से यह जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे आपको एक छोटी-छोटी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए सम्मानित कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी ।

कॉन्क्लूज़न

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको पीडीएस Haryana Ration Card List कैसे चेक करें से संबंधित जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट rationcardslist.in से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Haryana Ration Card List से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर  (FAQs)

हरियाणा राशन कार्ड सूची को क्या ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ?

जी हां Haryana Ration Card List को आप हरियाणा फूड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  haryanafood.gov.in/pds/ आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं यहां जाकर आपको राशन कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और फिर आप जो जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सूची भी देख सकते  है।

Haryana Ration Card List में नाम किस तरह चेक करते  है ?

हरियाणा राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए आपको हरियाणा फूडपोर्टल को अपनी स्क्रीन पर खोलना चाहिए फिर पोर्टल में राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करना चाहिए इसके बाद रिपोर्ट के ऑप्शन में जाकर राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपने  DFSO, AFSO एवं FPS को सेलेक्ट करने के पश्चात राशन कार्ड की सूची को चेक कर  सकते है।

राशन कार्ड सूची में आपका नाम नहीं आया है तो इस स्थिति में क्या करना चाहिए  ?

यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं आया है तो आप को फिर से निर्धारित किया गया आवेदन फॉर्म भरना होगा और फॉर्म भरकर संबंधित विभाग में जमा करना होगा और तय समय सीमा में आपके राशन कार्ड को जारी कर दिया  जायेगा।

हरियाणा राशन कार्ड से संबंधित समस्या को दर्ज कराने के लिए कहां संपर्क करना चाहिए  ?

यदि आपको राशन कार्ड से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करानी है या आपको राशन कार्ड से जुड़ी कोई समस्या सामने आ रही है तो आप हरियाणा राज्य के खाद्य विभाग के कार्यालय जा सकते हैं और वहां लिखित में अपनी समस्या दर्ज करा सकते  है।

Leave a Comment