Download Ration Card HP : ई राशन कार्ड 2023 डाउनलोड/प्रिंट – All Useful Info

download ration card hp | hp ration card download | ration card download hp | ration card hp download | how to download ration card hp | Ration Card Download Himachal Pradesh

HP e Ration Card Download/Print Online : दोस्तों आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की राशन कार्ड को कैसे प्रिंट कर सकते हैं, की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यदि आप का राशन कार्ड खो गया है और आप अपने राशन कार्ड की एक प्रति प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड (duplicate ration card download) कर सकते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि डुप्लीकेट राशन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक पर आधारित है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप Ration Card Download Himachal Pradesh कैसे कर सकते हैं या फिर डुप्लीकेट राशन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Ration Card Download Himachal Pradesh

Download Ration Card HP

दोस्तों यदि आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक है और आपका राशन कार्ड खो गया है या फिर आप राशन कार्ड को किसी अन्य वजह से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया Download Ration Card HP करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

दोस्तों यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड है या फिर राशन कार्ड की संख्या उपलब्ध है तो आप बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड को राशन कार्ड संख्या के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। और राशन कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। दोस्तों हिमाचल प्रदेश के कई नागरिकों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह ऑनलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड को खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप भी इस सुविधा की जानकारी से अनजान है तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको राशन कार्ड डाउनलोड / Download Ration Card HP करने की पूरी प्रक्रिया समझाएंगे।

Highlights Of Download Ration Card HP

आर्टिकल     Ration Card Download Himachal Pradesh (HP)
सम्बंधित विभाग   खाद्य एवं रसद विभाग 
साल   2023
केटेगरी   HP Ration Card EPDS
डाउनलोड प्रक्रिया   ऑनलाइन
लाभार्थी   राज्य के नागरिक 
उद्देश्य   ई राशन कार्ड डाउनलोड/प्रिंट करना
ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in
epds HP Android App Download करने का डायरेक्ट लिंक Click here

Ration Card Download Himachal Pradesh

दोस्तों राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं ePDS Transparency Portal, हिमाचल प्रदेश पर उपलब्ध है। आप इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड सूची या फिर राशन कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार है – epds.co.in ।

हिमाचल प्रदेश ई राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया Download Ration Card HP

How To Download Ration Card HP : दोस्तों राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी जानकारी हमने अपने आर्टिकल में दर्ज की है कृपया नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें यह कुछ इस प्रकार है  –

स्टेप 1 –
  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in को खोल लेना है 
  • या आप सीधे यहाँ दिए गये लिंक के माध्यम से भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ePDS Transparency Portal Himachal Pradesh
स्टेप 2 –
  • अब epds वेब पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा
  • यहाँ आपको मेनू विकल्प में FPS Ration Card का विकल्प मिलेगा।
  • हमें e ration card download करना है इसलिए हमे इसी विकल्प को चुनना है।
Download Ration Card HP
स्टेप 3 –
  • एफपीएस राशन कार्ड मेनू के नीचे आपको तीन अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे
  • आपको इनमे से Print Ration Card (प्रिंट राशन कार्ड) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है
Download Ration Card HP
स्टेप 4 –
  • फिर इसके पश्चात सेलेक्ट इनपुट टाइप वाले बॉक्स में जाना है 
  • इसमें आपको आधार या फिर राशन कार्ड आईडी को सेलेक्ट कर लेना है 
  • दोस्तों इसमें से जो भी ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे आपके पास उसका नंबर होना जरूरी है
  • अब ration card id सेलेक्ट करके आई डी नंबर या फिर aadhaar सेलेक्ट करके आधार नंबर डालें
Download Ration Card HP
स्टेप 5 –
  • फिर जैसे ही आप ration card id सेलेक्ट करके आई डी नंबर या फिर aadhaar सेलेक्ट करके आधार नंबर डालेंगे आपकी स्क्रीन पर ई राशन कार्ड खुलकर आ जायेगा
  • आप इसमें दी गई जानकारी चेक कर सकते हैं
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर आप प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं ।
स्टेप 6 –
  • e Ration Card Download/Print करने के लिए आपको print के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • यदि आपके कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्ट होगा तभी आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं
  • या फिर आप पीडीएफ फॉर्मेट में राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं
  • परन्तु इसके लिए आपको प्रिंट ऑप्शन में save as pdf के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब यह पीडीएफ के रूप में आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा
  • फिर आप जब चाहे इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं

दोस्तों इस तरह आप हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और HP Ration Card Download करने के पश्चात आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं प्रिंट आउट निकालने के बाद आप इस पर लेमिनेशन या फिर पीवीसी कार्ड में इसे बदलवा  सकते है।

राशन कार्ड डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन  

Ration Card Download Karne Wala Apps

Ration Card Download Karne Wala Apps – दोस्तों वैसे तो हिमाचल प्रदेश के खाद्य विभाग में राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया है। परंतु कई बार होता है कि लोग आधिकारिक वेबसाइट के बजाय इसके एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना सरल समझते हैं। इसीलिए हिमाचल प्रदेश के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित एप्लीकेशन को भी लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट epds के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है तो आप epds की आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आप epds hp android app को सीधे नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी download कर सकते हैं।

epds HP Android App Download करने की प्रक्रिया  

  • दोस्तों यदि आप ePDS HP android app को डाउनलोड करने के इच्छुक है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोलना होगा।
  • यहां जाकर आपको ePDS HP के नाम को सर्च बार में दर्ज करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन आ जाएगी।
  • आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में यूज कर सकते है। 
  • आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको HP Ration Card Download, हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, से संबंधित जानकारी  स्टेप by स्टेप समझाई है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट rationcardslist.in से जुड़े रहिए। हम अपनी वेबसाइट पर निरंतर राशन कार्ड से सम्बंधित नए आर्टिकल अपलोड करते रहते हैं। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड से संबंधित प्रश्न उत्तर 

क्या हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

यदि हिमाचल प्रदेश की राशन कार्ड सूची में आपका नाम आ गया है और आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in पर जा सकते हैं। यहां जाकर आप Depot wise ration card list चेक कर सकते हैं।

Ration Card Download करने के लिए कौन सा विवरण दर्ज करना होगा?

राशन कार्ड को डाउनलोड करने हेतु आप अपना आधार नंबर इसमें दर्ज करा सकते हैं या फिर आप राशन कार्ड आईडी के माध्यम से भी राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आया है तब क्या करना चाहिए?

यदि आपका नई राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आया है तब आपको दोबारा से निर्धारित फॉर्म को भरना होगा और आवेदन करना होगा। इसके बाद आपका नाम राशन कार्ड की सूची में आ जाएगा।

राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें और सहायता प्राप्त करने के लिए क्या खाद्य विभाग ने कोई टोल फ्री सेवा शुरू की है?

जी हां, शिकायतें दर्ज करवाने के लिए और सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इसके लिए Toll Free Number 1800-180-8026 को जारी किया गया है व Consumer Helpline Number – 1967 और ePDS Call Centre – 1967 को भी लागू किया गया है।

Ration Card Download Himachal Pradesh Online | HP e Ration Card Download/Print Online | himachal pradesh ration card download | download ration card online himachal pradesh |

Leave a Comment