Mizoram Ration Card 2023 : AePDS Mizoram Apply Online

AePDS Mizoram | Mizoram Ration Card List | nfsa.gov.in | mizorampds.nic.in | nfsa mizoram | epos mizoram | RCMS | Download | aay ration card colour in mizoram

Mizoram Ration Card 2023 : दोस्तों मिजोरम राज्य के निवासियों को सहायता पहुंचाने के लिए मिजोरम खाद्य विभाग में बहुत ही कम दामों पर राशन उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड जारी किए हैं। जिन नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, अब उन नागरिकों के राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन आ चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वह नागरिक राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। क्योंकि दोस्तों राशन कार्ड के माध्यम से बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं।

कुछ परिवार ऐसे हैं, जो बहुत मेहनत मजदूरी करने के पश्चात भी जीवन यापन करने में असमर्थ है, ऐसे नागरिकों को सहायता पहुंचाने के लिए सरकार मिजोरम राशन कार्ड के माध्यम से मिजोरम वासियों को सहायता पहुंचा रही है और ऐसी बहुत सी योजनाएं शुरू कर रही है जिनका लाभ राशन कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है। दोस्तों यदि आप मिजोरम राज्य के निवासी हैं और अपना राशन कार्ड बनवाने के इच्छुक है तो हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाला है कृपया हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहिए।

मिजोरम राज्य में जो नागरिक आर्थिक रूप से कमजोर है, बेसहारा है, ऐसे नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते हैं और बहुत ही कम दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। जो नागरिक राशन कार्ड बनवाने के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं वह हमारे बताए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

दोस्तों आप मिजोरम राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कैसे कराना है? इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Table of Contents

मिजोरम राशन कार्ड क्या है? 

दोस्तों मिजोरम राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से गरीब परिवार खाद्य वस्तुएं पीडीएस दुकानों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों Mizoram Ration Card एक सरकारी दस्तावेज है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। राशन कार्ड के माध्यम से मिजोरम के निवासी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं से जुड़ सकते हैं और उनका लाभ ले सकते हैं।

दोस्तों Mizoram Ration Card मुख्य रूप से परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता है। इस राशन कार्ड का प्रयोग करके आप सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अपने परिवार के पालन पोषण हेतु बहुत ही कम दामों पर राशन की प्राप्ति कर सकते हैं। राशन में आप गेहूं चावल चीनी और तेल आदि की प्राप्ति कर सकते हैं। वर्तमान में रिफाइंड ऑयल भी राशन कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इसको भी आप बहुत ही कम दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

मिजोरम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

इसके अलावा राशन कार्ड को आप सरकारी कार्यों में सरकारी दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आप छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप की वित्तीय समस्या खत्म हो जाएगी और आप अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।

मिजोरम राज्य की सरकार के माध्यम से नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए कई प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है। इन राशन कार्डों के माध्यम से नागरिकों को कई लाभकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यदि आप मिजोरम राज्य के निवासी हैं और आप अपना राशन कार्ड बनवाने के इच्छुक हैं तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं क्योंकि हम राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया आपके साथ साझा करेंगे।

Highlights Of Mizoram Ration Card

Article NameMizoram Ration Card, List 
Concerned DepartmentFood, Civil Supplies and Consumer Affairs (FCSCA), (Govt. of Mizoram)
Types of Ration cardsAAY, PHH and Non-NFSA
BeneficiariesCitizens of Mizoram
Application StatusActive  
Mode of application  Offline  
Year 2021
Mizoram PDS Portalmizorampds.nic.in
FCSCA Official Portalfcsca.mizoram.gov.in

Mizoram Ration Card का उद्देश्य 

दोस्तों मिजोरम राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग के माध्यम से नागरिकों के लिए बहुत ही सामान्य रूप से जारी किए जाते हैं। राशन कार्ड प्रत्येक नागरिक का बना होना जरूरी होता है। क्योंकि इसके माध्यम से नागरिकों कई सरकारी सेवाओं की प्राप्ति कर सकता है।

मिजोरम राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब और बेसहारा नागरिकों को उनके जीवन याचिका चलाने के लिए सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराना है। जिसके माध्यम से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। Mizoram Ration Card के माध्यम से नागरिक को की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके इसीलिए सरकार कई खाद्य वस्तुओं बहुत ही कम दामों पर नागरिकों को उपलब्ध कराती है। जिससे राज्य के गरीब नागरिकों के आगे उनके परिवार के जीवन याचिका चलाने में कोई कठिनाइयां नहीं आ पाए।

  • nfsa.gov.in
  • nfsa mizoram
  • epos mizoram
  • RCMS
  • siaha.nic.in

Mizoram Ration Card के लाभ

  • मिजोरम राशन कार्ड को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप गैर सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं। 
  • इसके अतिरिक्त आप यदि अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तब दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तब भी आप राशन कार्ड के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस समझा सकते हैं। 
  • यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आप राशन कार्ड को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

मिजोरम राशन कार्ड के प्रकार Types Of Ration Cards In Mizoram

मिजोरम राज्य में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के माध्यम से दो तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है –

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड – Antyodaya Anna Yojana [AAY]

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के अंतर्गत राज्य के उन नागरिकों को सम्मिलित किया जाता है जो नागरिक गरीब है, जो बेसहारा है, जिनकी वार्षिक आय का कोई साधन ही नहीं है, ऐसे नागरिकों को बहुत ही कम दरों पर अर्थात ₹3 प्रति किलो की दर पर 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।

AAY Ration Card Colour In Mizoram : AAY Ration Cards Are Pink In Colour.

पीएचएच राशन कार्डPriority Household (NFSA) [PHH]

दोस्तों पीएचएच राशन कार्ड राज्य के उन कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से ज्यादा होती है। इस राशन कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड धारक परिवार ₹8 किलो के हिसाब से प्रतिमाह खाद्य वस्तुएं प्राप्त कर सकता है। यह खाद्य सामग्री, खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

Non-NFSA Ration Cards

मिजोरम नागरिक आपूर्ति विभाग यह सुनिश्चित करता है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवश्यक वस्तुएं राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। सभी लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार उन लोगों को Non-NFSA Ration Cards जारी करती है, जो लोग NFSA योजना के दायरे में नहीं आते हैं अर्थात जिन लोगो के यानी AAY या PHH ration cards जारी नहीं किये जाते हैं, ऐसे लोगो को Non-NFSA Ration Cards प्रदान किये जाते हैं। जिन लोगों के पास Non-NFSA Ration Cards होते हैं उन्हें 8 किलोग्राम चावल @Rs 15/किलोग्राम के हिसाब से प्रदान किये जाते हैं।

मिजोरम राशन कार्ड जारी करने की समय सीमा

Time Limit for Issuance of Mizoram Ration Cards

आवेदन की तिथि से दो दिन की अवधि में आवेदकों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। नए राशन कार्ड सेवा वितरण की यह अवधि आवेदकों द्वारा पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करने के अधीन है। यदि आवेदक पात्रताओं को पूरा नहीं करते हैं, तो सेवा वितरण का समय बढ़ाया जाता है क्योंकि सरकार द्वारा निर्दिष्ट सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। यह डिलीवरी का समय सभी प्रकार के आवेदनों के लिए है, चाहे वे नए राशन कार्ड के लिए हों या फिर नाम हटाने या विवरण जोड़ने के लिए हों।

मिजोरम राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज  Required Documents

दोस्तों यदि आप Ration Card Mizoram बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है। यह कुछ इस प्रकार हैं –

  • आवेदक या फिर परिवार के मुखिया का आधार कार्ड व साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड। 
  • उम्मीदवार और परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि। 

Ration Card Mizoram आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंडEligibility Criteria

जो लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित पात्रताओ को पूरा करना होगा :

  • उम्मीदवार मिजोरम के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • आवेदकों के पास मिजोरम राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, उन्हें मौजूदा राशन कार्ड को सरेंडर करना होगा।

एएवाई राशन कार्ड (AAY ration cards) और पीएचएच राशन कार्ड (PHH ration cards) के लिए अलग से पात्रता मापदंड निर्धारित किये गये हैं। जो की निम्नलिखित प्रकार हैं –

For AAY Ration Cards –

Eligibility Criteria for Applying Mizoram AAY Ration Card

For PHH Ration Cards –

Eligibility Criteria for Applying Mizoram PHH Ration Card

मिजोरम राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया Ration Card Apply Online Mizoram

दोस्तों यदि आप मिजोरम राज्य के निवासी हैं और आप का अभी तक Ration Card नहीं बना है तो आपको अपना मिजोरम राशन कार्ड बनवा लेना चाहिए। Ration Card Apply Online Mizoram के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –

  • मिजोरम राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • यह आवेदन फॉर्म आफ मिजोरम राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार है – http://mizorampds.nic.in/
  • दोस्तों जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • अब प्रिंटआउट प्राप्त करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है। 
  • इसमें जरूरी जानकारियां जैसे- मुखिया का  नाम, परिवार के सदस्यों का नाम, जाति, ज़िला आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • अब इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ समस्त दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद आपको इस फॉर्म को ले जाकर खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है।
  • दोस्तों इस तरह आपका मिजोरम नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
  • जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित विभाग में जमा करेंगे, संबंधित विभाग के अधिकारी के माध्यम से आपको आवेदन संख्या प्रदान की जाएगी। आपको इस आवेदन संख्या को सुरक्षित रख लेना है।

Mizoram Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करें ?

दोस्तों यदि आपने मिजोरम राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आवेदन फॉर्म की क्या स्थिति है? तो आपको नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा। इनके माध्यम से आप Mizoram Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं –

  • मिजोरम राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको Aepds Mizoram की वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं- http://epos.nic.in/mizo/
  • आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 
  • यहाँ आपको आर सी डिटेल का ऑप्शन प्राप्त होगा। 
AePDS Mizoram RC Details
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब इस स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
mizoram ration card list check
  • इस पेज पर आपको एसआरसी नंबर को दर्ज करना है।
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति प्रस्तुत हो  जाएगी।

Addition/Deletion In Mizoram Ration Card

मिजोरम में राशन कार्डधारक यदि चाहें तो अपनी आवश्यकताओं के अनुसार राशन कार्ड में विवरण जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं। यह मुख्य रूप से राशन कार्ड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर माइग्रेशन करने, परिवार में किसी नए सदस्य के जन्म या मृत्यु के मामले में होता है। राशन कार्ड से नाम जोड़ने या हटाने के लिए आवेदन प्रक्रिया समान है। आवेदकों को आवेदन पत्र भरकर अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पुराना राशन देना होगा। नवजात बच्चे को जोडऩे की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

Information Printed On Mizoram Ration Card

प्रत्येक राशन कार्ड में निम्नलिखित इनफार्मेशन होती है –

  • Ration card Type/ Ration card no
  • Name of the family head and other members
  • Age
  • Gender
  • Aadhaar No.
  • Photograph of ration card holder
  • Signature/Thumb impression of the head of the family
  • Address
  • List of commodities issued
  • Quantity of commodities
  • Name of FPS
  • Name of the owner of FPS

एईपीडीएस मिजोरमAePDS Mizoram

दोस्तों AeDPS का पूरा नाम Aadhar enabled Public Distribution System है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसमें PDS सिस्टम के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, जहां राशन कार्डों को आधार नंबर के साथ जोड़ा जाता है। AePDS Mizoram Portal, राज्य में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को आवश्यक वस्तुओं के कुशल वितरण हेतु biometric authentication technology पर काम करता है।

AePDS Mizoram portal आम लोगों और संबंधित अधिकारियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। AePDS Mizoram पोर्टल पर जाकर जिन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है, उनकी सूची नीचे दी गयी है –

  • Ration card details
  • Entitlement details
  • Daily stats of PDS transactions
  • RC status
  • FPS Status
  • Search details
  • Distribution Status
  • FPS details
  • Price Charts
  • Sales etc.

Important Links

AePDS Mizoram LinkClick Here
Mizoram Ration Card Portal [Food, Civil Supplies and Consumer Affairs (FCSCA)]Click Here
Mizoram Ration Card PDS portalClick Here

Helpline Details

मिजोरम आरसी सूची (Mizoram RC List) से संबंधित प्रश्नों के लिए, आप नीचे दिए गये नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं –

Directorate of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs
Treasury Square Venghlui,
Aizawl -796001
Tel. no. : 0389-2322872
Fax : 0389-2321035
EPABX: 0389-2325261
Email: fcscamizoram@gmail.com

Conclusion 

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको मिजोरम राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (ration card apply online mizoram), मिजोरम राशन कार्ड के प्रकार आदि से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो। दोस्तों ऐसी ही महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

मिजोरम राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर 

मिजोरम राशन कार्ड बनवाने के दौरान कितने रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा?

यदि आप नया मिजोरम राशन कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको ₹10 से लेकर ₹20 तक का भुगतान करना होगा।

मिजोरम राशन कार्ड के लिए कहां से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कोई स्थान या फिर कोई आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध हैं?

मिजोरम राशन कार्ड बनवाने के लिए आप अपने क्षेत्र के किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जा कर या फिर समाज कल्याण विभाग में जाकर राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म वही जमा कर सकते हैं। आप राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार है- http://mizorampds.nic.in/

मिजोरम राशन कार्ड किस विभाग के माध्यम से बनाए जाते हैं?

मिजोरम राशन कार्ड को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग मिजोरम के माध्यम से जारी किया जाता हैं।

Mizoram Ration Card Apply online | SIAM Dan | fcsca.mizoram.gov.in | siaha.nic.in | ration card apply online mizoram | ration card mizoram

Leave a Comment