Online Linking of Aadhaar Number and PAN | How to Link Aadhaar With Pan Card | Linking of Aadhaar Number and PAN via SMS | how to link aadhaar with pan | how to link aadhaar with pan card online | how to link pan with aadhaar | how to link aadhaar and pan card | pan aadhaar link last date | income tax e filing portal | e filing aadhar link
How to Link Aadhaar With Pan Card : दोस्तों आज हम आपको पैन आधार कार्ड से लिंक PAN Aadhaar Link कराने की जानकारी प्रदान करने वाले हैं। दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। आधार कार्ड हमारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से जारी किया जाता है और इसमें 12 अंक होते हैं जो आधार कार्ड संख्या कहलाते हैं और पहचान पत्र के रूप में कार्य करने के लिए आधार कार्ड की वर्तमान में बहुत डिमांड है दोस्तों आधार कार्ड सरकारी डेटाबेस कार्डधारक के विवरण, जैसे बायोमेट्रिक्स और संपर्क जानकारी तक पहुंचने में सहायता प्रदान करता है।
देश का कोई भी व्यक्ति हो उसकी कितनी भी उम्र हो और किसी भी लिंग का हो, उसको भारतीय निवासी होने के कारण अपना आधार कार्ड बनवाना जरूरी है आधार कार्ड में आधार संख्या उपलब्ध होती है जिसके माध्यम से कई स्थानों पर लाभ लिया जा सकता है।
दोस्तों यदि आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है तो इसके लिए आप नामांकन कर सकते हैं और नामांकन प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है यदि आधार कार्ड के लिए एक बार व्यक्ति नामांकित हो जाता है तो उसको बार-बार अपना आधार कार्ड बनवाना जरूरी नहीं है वह अपने विवरण में संशोधन तो कर सकता है परंतु उसको आधार कार्ड फिर से बनवाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप अपना अन्य आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं।
Table of Contents
Aadhar PAN Link – Link Aadhar To PAN | e Filing Aadhar Link
दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड उपलब्ध है और आधार कार्ड भी उपलब्ध है तो आपको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक PAN Aadhaar Link करा लेना चाहिए क्योंकि आयकर विभाग ने इस प्रक्रिया को जरूरी कर दिया है दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड उपलब्ध है और आधार कार्ड भी पहले से उपलब्ध है तो आपको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा अगर आपके पास पैन कार्ड है और आधार कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड बनवा लें तत्पश्चात आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक PAN Aadhaar Link करा लें अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में असफल रहते हैं तो आपके पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
Latest Update – PAN Aadhaar Link – Aadhar PAN Link Last Date
दोस्तों आयकर विभाग ने PAN Aadhaar Link कराने की तारीख Aadhar PAN Link Last Date को आगे बढ़ा दिया है। इसकी तारीख बढ़ाकर आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 कर दी है। आप 31 मार्च 2024 तक अपने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करा लें नहीं तो आपके पैन कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
How to Link Aadhaar With Pan Card
दोस्तों आयकर विभाग के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 5 अगस्त 2024 तक आधार को पैन कार्ड से लिंक करे बिना आप आयकर रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं यदि आपको आयकर रिटर्न फाइल करना है तो आपको अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक PAN Aadhaar Link कराना जरूरी है वर्तमान में पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है इसको 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया था।
फिर इसके पश्चात Aadhar pan link last date को और आगे बढ़ा दिया गया जैसे-जैसे आवश्यकता पड़ी आयकर विभाग ने आधार से पैन को लिंक कराने की तारीख Aadhar pan link last date को आगे बढ़ा दिया अब आयकर विभाग ने पैन को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा को और भी बढ़ा दिया है अब आप 31 मार्च 2024 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करा लें अन्यथा आप रिटर्न फाइल नहीं कर सकते है।
नोट :- दोस्तों यदि आपने अपने पैन को आधार से लिंक PAN Aadhaar Link नहीं कराया है तो आप आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आयकर विभाग आपकी रिटर्न प्रक्रिया पर कोई कार्यवाही नहीं करेगा। इसलिए आपको अपने पैन से आधार को लिंक PAN Aadhaar Link करना जरूरी है। इसके लिए आयकर विभाग ने दोनों मामलों में दो पहचान पत्रों को जोड़ने के लिए income tax e filing portal जारी किया है।
आधार नंबर और पैन को ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस – How To Link PAN With Aadhar Online
दोस्तों यदि आप आयकर विभाग की आयकर फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर को बैंक से लिंक कराने के इच्छुक हैं तो आपको अपने दोनों दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा और हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आधार नंबर को पैन से लिंक PAN Aadhaar Link करा सकते हैं यह प्रोसेस कुछ इस प्रकार है और इसके लिए हमने दो माध्यम बताए हैं आप किसी एक माध्यम का प्रयोग करके अपने आधार से पैन को लिंक करा सकते हैं।
- Without Logging in to Your Account
- Logging in to Your Account
प्रोसेस 1 : अपना अकाउंट लॉग इन किए बिना (Without Logging in to Your Account)
स्टेप 1 : www.incometax.gov.in पर जाएं।
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है।
- इसका लिंक हमने ऊपर दिया है दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
- अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है। यहाँ आपको Our Services का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : निम्न विवरण दर्ज करें –
- अब इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करना होगा।
- यह विवरण कुछ इस प्रकार दर्ज करना होगा जैसे- आपका पैन कार्ड का विवरण, फिर आधार कार्ड का विवरण, आधार कार्ड की संख्या को आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
- फिर आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अगर आपके आधार कार्ड में केवल जन्म वर्ष का उल्लेख किया गया है तो आपको यह दर्ज करना होगा “मेरे पास आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष है” दी गई लाइन को आप को सेलेक्ट कर लेना होगा और इसके बॉक्स पर पिक करना होगा जो यह बताता है कि , “मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं”।
- फिर आधार लिंकिंग के लिए आगे बढ़ने हेतु आपको चेकबॉक्स के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना होगा और जारी रखें के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा यह 6 अंकों का सत्यापन कोड होगा।
- आपकी स्क्रीन पर सत्यापन पेज आ जाएगा यहां आपको निर्धारित स्थान में ओटीपी संख्या दर्ज कर देनी है।
- एक बार जब आप ओटीपी संख्या दर्ज कर देंगे तो आपको वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
प्रोसेस 2 : अपना अकाउंट लॉग इन करके (Logging in to Your Account)
स्टेप 1 : यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं।
- दोस्तों आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा।
स्टेप 2 : उपयोगकर्ता आईडी दर्ज करके आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉग इन करें।
- अब आपको अपनी user-id को दर्ज करके इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर लेना है।
- लॉग इन करने के पश्चात स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज आ जाएगा।
स्टेप 3 : अपने सुरक्षित पहुंच संदेश की पुष्टि करें और पासवर्ड दर्ज करें। और आगे बढ़ने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज कर देना है और आगे बढ़ने के लिए Continue का ऑप्शन आएगा।
- अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद ‘Link Aadhaar‘ पर क्लिक करें।
- अब वेबसाइट पर आप लोग इन कर चुके हैं फिर आपको Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वैकल्पिक माध्यम से My Profile का ऑप्शन आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर अपनी व्यक्तिगत विवरण को दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत विवरण के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके अंदर आपको Link Aadhaar ऑप्शन मिलेगा।
- फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : विवरण दर्ज करें, जैसे- नाम, जन्म तिथि और लिंग आदि
- अब आपको अपना जरूरी विवरण दर्ज कर देना है। जैसे- उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के नाम के अलावा उसकी जन्मतिथि और उसका लिंग ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकरण के समय यह विवरण दर्ज करना जरूरी है।
- फिर अपना आधार संख्या और आधार के अनुसार अपने नाम को दर्ज करना है और अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को वेरीफाई कर लेना है।
- फिर आपको ‘मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं‘ चेक बॉक्स को सेलेक्ट कर लेना है और अपनी सहमति दर्ज करनी है।
- अगर आपके आधार कार्ड में केवल जन्म वर्ष का उल्लेख किया गया है तो आपको ‘मेरे पास आधार कार्ड में जन्म का केवल वर्ष है‘ के चेक बॉक्स को सेलेक्ट कर लेना है और Link Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप 6 : आपको एक पॉप-अप संदेश प्राप्त होगा
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप सूचना आ जाएगी जो आपको यह बताएगा कि आपके आधार नंबर को आपके पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक कर दिया गया है।
- इस तरह आपका बहुत ही आसानी से आधार से पैन लिंक Aadhaar PAN Link हो जाएगा।
आधार संख्या से पैन कार्ड को एसएमएस के माध्यम से लिंक कैसे करें – Link Your Aadhaar and PAN Through SMS
Linking of Aadhaar Number and PAN via SMS
दोस्तों जब आप अपने आधार और पैन को एसएमएस के माध्यम से लिंक (link your Aadhaar and PAN through SMS) करने की सोचते हैं तो आपका सोचना लीगल है आप ऐसा कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड संख्या से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। अब आप एसएमएस के माध्यम से भी अपने पैन को आधार से लिंक Aadhaar PAN Link कर सकते हैं। यह सुविधा आयकर विभाग ने प्रदान की है।
आयकर विभाग ने करदाताओं को s.m.s. आधारित सुविधा का उपयोग करके अपने आधार को अपने पैन से जोड़ने का आग्रह किया है। आपको सिर्फ 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना है और इस पर s.m.s. भेजने के पश्चात आप के पैन को आधार से लिंक Aadhaar PAN Link कर दिया जाएगा। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 567678 या 56161 पर एसएमएस निम्न प्रारूप में भेजना होगा। यह प्रारूप कुछ इस प्रकार है :
UIDPAN<स्पेस><12 अंक आधार> <स्पेस> <10 अंक पैन>
उदाहरण के लिए : यूआईडीपैन 123456789123 AKPLM2124M
Conclusion
दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड को कैसे लिंक करें, की पूरी जानकारी प्रदान की है। आप अब एसएमएस के माध्यम से भी अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट rationcardslist.in से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Aadhaar PAN Link से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
पैन को आधार से लिंक कराने पर मेरा प्रयास असफल रहा और इसके लिए मुझे एक संदेश प्राप्त हुआ है कि प्रमाणीकरण विफल हो गया है?
यदि आपका पेन और आधार के बीच जो कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी है या अन्य जानकारी है, वह अलग अलग होती है तो आपके पैन को आधार से लिंक नहीं किया जाता है इसीलिए प्रमाणीकरण विफल हो जाता है। इस जानकारी की शुद्धता जांचने के लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे डेटा शुद्धता की जानकारी चेक कर लेनी चाहिए।
यदि नाम यह जन्मतिथि में कोई मेल नहीं खाता है तो क्या मैं Aadhaar PAN Link कर सकता हूं?
इसके लिए आपको आधार लिंकिंग प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आपको अपना पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज कर देना होगा। आधार कार्ड के अनुसार नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर विवरण, आयकर विभाग लिंकिंग को सक्षम करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। जन्म तिथि में मेल न खाने की स्थिति में, आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करना होगा।
यदि मेरा Aadhaar PAN Link नहीं हुआ है तो क्या मैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकता हूं?
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको अपने आधार संख्या बतानी होगी इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको अपना आधार नंबर बताना होगा। यदि आपके पास आधार संख्या नहीं है तो आपको आधार नामांकन संख्या को दर्ज कर देना होगा। तत्पश्चात आप आपको अपना पैन से आधार लिंक कराना होगा। इसके बाद आप अपने इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल कर पाएंगे।
क्या Non-Resident Indian (NRI) को पैन और आधार को जोड़ने की आवश्यकता है?
जी नहीं केवल यह प्रक्रिया भारतीयों के द्वारा की जानी है और भारतीय के रूप में जो नागरिक यहां निवास करते हैं उनको अपना आधार कार्ड बनवाना जरूरी है और आधार कार्ड संख्या के माध्यम से ही वह नागरिक अपने पैन को लिंक करा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति भारत में पिछले 12 महीनों से रह रहा है या फिर उसको 12 महीने से अधिक समय भारत में हो गया है तो वह आधार के लिए आवेदन कर सकता है। इस स्थिति में वह अपने केवल निवासी भारतीय के रूप में आधार संख्या प्राप्त कर सकते हैं। एक एनआरआई को आधार प्राप्त करने और अपने पैन को आधार से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
Aadhar PAN Link | Link Aadhar To PAN | pan card aadhar card link | link pan with aadhar | pan aadhar link status | aadhar pan link status | aadhar card pan card link | link aadhar to pan card | pan aadhar link online | how to link pan with aadhar | e filing pan aadhar link | aadhar pan card link | link pan to aadhar | aadhar pan link last date | link pan and aadhaar | link pan with aadhaar | aadhaar link with pan | aadhaar pan link status | pan with aadhaar link | aadhaar pan link tamil | pan to aadhar link