PayManager । PayManager Portal । PayManager salary slip । पेमैनेजर । पेमैनेजर योजना । पेमैनेजर पोर्टल | paymanager2 | paymanager 2 | paymanager 2 raj nic in | paymanager login | pripaymanager raj nic in | paymanger | payslip download
PayManager : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पेमैनेजर के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों राजस्थान की सरकार ने पेमैनेजर योजना का शुभारंभ किया है PayManager Yojana के लिए एक पोर्टल निर्मित किया गया है जिसके माध्यम से वेतन बिल तैयार किया जाएगा.
इसके द्वारा राजस्थान की सरकार पंचायती राज कर्मचारियों को सुविधाएं प्रदान करेगी क्योंकि यह बॉर्डर पंचायती राज कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है इस पोर्टल के द्वारा कर्मचारियों के वेतन बिल को तैयार करने हेतु सामान्य और एकीकृत मंच बनाया गया है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर ना केवल वेतन बिल तैयार करेगा बल्कि डेली अलाउंस अर्थात डीए एरियर बोनस तैयार करने की सुविधा भी प्रदान करेगा ।
ऐसी स्थिति में नागरिकों को पे मैनेजर के अतिरिक्त प्री पे मैनेजर और Pri Paymanager, paymanager2, paymanager.raj.nic.in, paymanager login से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी मिलने जा रही है जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही वेतन की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और आपका समय भी बचेगा आप बचे हुए समय पर कोई अन्य काम भी कर सकते हैं ।
Table of Contents
Pre PayManager से संबंधित संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | पे मैनेजर सैलरी स्लिप (Pay Manager ) |
राज्य का नाम | राजस्थान |
पोर्टल का नाम | PayManager 2 |
विभाग का नाम | वित्त विभाग |
शुरू किया गया | राज्य सरकार द्वारा |
उद्देश्य | प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सैलरी स्लिप व अन्य सेवाएं प्रदान कराना। |
लाभार्थी | राजस्थान के सरकारी कर्मचारी |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | paymanager.raj.nic.in |
PayManager 2 के मुख्य उद्देश्य
पेमैनेजर पोर्टल को लॉन्च करने का सबसे खास उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के वेतन से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे कि पोर्टल पर आकर नागरिक को समस्त जानकारी मिल सके इस प्रक्रिया से कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होती है और यह प्रक्रिया काफी सरल होती है इसका मुख्य उद्देश्य वेतन और अन्य जरूरी बातों को पंचायती राज कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है ।
PayManager Salary Slip के लाभ क्या-क्या हैं?
दोस्तों PayManager portal पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है यह कुछ इस प्रकार हैं –
- वेतन और भत्ते की जानकारी PayManager portal पर आसानी से प्राप्त हो जाती है
- इस पोर्टल पर आप समस्त जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं
- इसमें जितने भी प्रक्रिया है
- समस्त प्रक्रिया पेपरलेस है पहले यह बात होती थी कि कितना टैक्स कटा है और कितना भत्ता मिला है और
- इसकी जानकारी कर्मचारी को सही से नहीं मिल पाती थी परंतु अब ऑनलाइन होने के कारण यह जानकारी कर्मचारी ध्यान पूर्वक पता कर सकते हैं
- पेमैनेजर पोर्टल पर समस्त कर्मचारी एचओडी रजिस्ट्रेशन बैंक रजिस्ट्रेशन आदि का लाभ ले सकते हैं
- अगर आप paymanager salary bill को प्रिंट करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं
- राज्य के समस्त कर्मचारी ga55 को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Paymanager Login – पेमैनेजर लॉगिन कैसे करें?
दोस्तों पे मैनेजर लॉगिन के लिए आपको नीचे दिए गए समस्याओं को ध्यान पूर्वक फॉलो करना चाहिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके Paymanager Login कर सकते हैं-
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा
- इसके पश्चात आपकी दाहिनी ओर लॉगिन वाले अनुभाग में आपको चार ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे कि –
- DDO
- Employee
- Department
- Sub DDO
- अब आप जिस भी रूप में लॉग इन करने के इच्छुक है
- आपको उस ऑप्शन को ही सेलेक्ट कर लेना है फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना है
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इस तरह आप Paymanager Login कर सकते हैं ।
Paymanager Bank Registration कैसे करें?
दोस्तों आपको पेमैनेजर बैंक रजिस्ट्रेशन यदि करना है तो आप नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं यह कुछ इस प्रकार हैं –
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना है https://paymanager.rajasthan.gov.in/ फिर आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
- अब आपको login के ऑप्शन के नीचे आपको बैंक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलेगा
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा
- इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे कि –
- नाम
- यूजर नाम
- ट्रेजरी या बैंक
- ट्रेजरी या बैंक कोड
- सब ट्रेजरी कोड
- पूरा पता
- ई-मेल
- फोन नम्बर
- ऑफिस का नाम
- पासवर्ड
- पुनः पासवर्ड
- अब पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात वेरीफाई कांटेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आप Paymanager Bank Registration कर सकते हैं।
Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रिसेट कैसे करें?
अगर आपको पेमैनेजर वेबसाइट के माध्यम से Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रीसेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको पेमैनेजर वेबसाइट “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है
- अब इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन के नीचे फॉरगेट पासवर्ड एंपलॉयर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
- यहां आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे
- इससे पहला ऑप्शन पासवर्ड रीसेट और दूसरा ऑप्शन मोबाइल चेंज रिक्वेस्ट का होगा
- फिर आपको जो करना है
- आपको उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है
- आपको कुछ ऑप्शन की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि –
- Employee Id
- Bank Account Number
- Date of Birth
- Mobile Number(Optional)
- इसके पश्चात सबमीट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब इसके बाद Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रिसेट कर सकते हैं।
HOD Registration कैसे करें?
दोस्तों पे मैनेजर पोर्टल पर यदि आप HOD Registration करना चाहते हैं तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने नीचे दर्ज की है नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है
- अब आधिकारिक वेबसाइट की दाहिनी हो और आपको HOD Registration का लिंक दिखाई देगा
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
- यहां आपको जरूरी चीजों को दर्ज करना होगा जैसे कि –
- Select DepartMent
- IFMS UserName
- IFMS Password
- अब आपको Employee ID या NICUID में से किसी एक के ऑप्शन को सिलेक्ट करके उस पर क्लिक करना होगा।
- EmployeeID/NICUID
- PayManager Name
- PayManager Email
- PayManager Mobile No
- IFMS Name
- IFMS Email
- IFMS Mobile No
- इसके पश्चात नीचे दो चेकबॉक्स देखने को मिलेंगे
- इसमें आपको ओटीपी दर्ज करके या फिर DSC Certificate Check चेक करके HOD रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा. इस तरह आप HOD Registration कर पाएंगे ।
Paymanager Salary Slip Download कैसे करें – PayManager Salary Bill Download, Payslip Download
अगर आपको paymanager salary bill करने की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
- दोस्तों सबसे पहले आपको पेमैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है
- अब वेबसाइट पर एक पेज ओपन हो जाएगा
- यह आपको employee के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- फिर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा
- अब कैप्चा कोड दर्ज करके login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप लॉगिन हो जाएंगे
- इसके बाद आप इसमें employee corner के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन की सूची खुलकर आ जाएगी
- इसमें से आप को सबसे नीचे की ओर employee report का ऑप्शन देखने को मिलेगा
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- फिर स्क्रीन पर मिनी लिफ्ट के रूप में कुछ ऑप्शन आ जाएंगे
- जैसे कि payslip तो आपको इस तरह के payslip वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- स्क्रीन पर एक छोटा पेज खुल जाएगा जिसमें आप महीना, वर्ष इत्यादि को सेलेक्ट करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे स्क्रीन पर salary slip प्रस्तुत हो जाएगी
- फिर आप इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं
- इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप payslip download कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Paymanager, Paymanager Login, Paymanager Portal / App और Paymanager Salary Slip Download से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां भविष्य में भी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
- नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- पटवारी के पांच हजार से अधिक पदों पर होने वाली हैं बम्पर भर्ती
FAQ’s related to Paymanager Portal / App
पेमैनेजर क्या है?
राजस्थान की सरकार के माध्यम से ही शुरू किया गया ऐसा Portal जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपने वेतन और भत्ते की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पेमैनेजर पोर्टल हैं।
PayManager से Salary Slip Kaise Download Kare?
पे मैनेजर पोर्टल की सहायता से आप Salary Slip Download कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
क्या पेमैनेजर पोर्टल की सहायता से कोई भी नागरिक अपनी स्लिप को एक्सेस कर सकता है ?
जी नहीं यह पोर्टल केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है कोई भी आम नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपनी Salary Slip को एक्सेस नहीं कर सकता है.
Paymanager Website कौन-सी है?
आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://paymanager.rajasthan.gov.in/ है।
paymanager2.raj.nic.in | paymanager 164.100 | 164.100 paymanager | paymanager salary bill | pri paymanager rajasthan gov in | paymanager2.raj.nic.in login | payslip download