Resignation Letter कैसे लिखें – त्याग पत्र लिखने का तरीका, इस्तीफा पत्र कैसे लिखे

Resignation Letter त्याग पत्र इस्तीफा पत्ररिजाइन लेटरत्याग पत्र कैसे लिखें | त्याग पत्र कैसे लिखे हिंदी में | त्याग पत्र कैसे लिखे english

त्याग पत्र कैसे लिखें : दोस्तों आज हम आपको त्याग पत्र कैसे लिखें से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं ऐसे बहुत से नागरिक है जो नौकरी करते हैं परंतु कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि नागरिकों को नौकरी छोड़नी पड़ जाती है और नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर देना होता है जिसे हम हिंदी में त्यागपत्र भी कहते हैं इस त्यागपत्र को एक समय सीमा के भीतर निर्धारित कार्यालय में जमा करना होता है ।

Resignation Letter

इससे नोटिस पीरियड भी कहते हैं इस नोटिस पीरियड के समय सीमा में आपको काम करना होता है जैसे ही नोटिस पीरियड के दिन खत्म होते हैं आप नौकरी छोड़ सकते हैं आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा आपको रिजाइन लेटर से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करने वाले हैं अगर आप को त्याग पत्र लिखना नहीं आता है तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

त्याग पत्र कैसे लिखें

इस्तीफा पत्र देने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

  • त्यागपत्र लिखित रूप में देने से कंपनी के बॉस कंपनी में काम करने वाले नागरिक के सामने एक बार बैठकर सरल स्वभाव से बात कर ली ताकि नौकरी छोड़ने के पश्चात आपको किसी भी तरीके का पछतावा नहीं हो।
त्याग पत्र कैसे लिखें
  • रिजाइन लेटर में आप अपने एक्सपीरियंस अर्थात अपने अनुभव को साझा करें कि आप ने कंपनी में आने के पश्चात क्या किया अजीत किया है उसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं और  इसके बाद ही आप कंपनी को गुडबाय कहे।
  • Resignation Letter लिखने की दौरान आपको ऑफिस  के वर्कर्स के बारे में भी बातें साझा कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी भाषा भी नरम और स्पष्ट रूप में प्रदर्शित  करें।
  • जॉब छोड़ते समय आपको कंपनी की तुलना न्यू कंपनी से बिल्कुल नहीं करनी है।
  • जॉब छोड़ने से पहले आप अपने बॉस को कम से कम 2 हफ्ते पहले नोटिस दे सकते हैं इसके बाद आप नौकरी छोड़ने के लिए रिजाइन लेटर ऑफिस में जमा करें।
  • जहां तक हो सके आपको रिजाइन लेटर छोटा और स्पष्ट भाषा में लिखना चाहिए नौकरी छोड़ने का कारण आपको विस्तार में बताने की जरूरत  नहीं है।
  • अपने लेटर में उचित बिजनेस लेटर फॉरमैट को फॉलो करें इसमें आपको नियोक्ता का नाम और एड्रेस, दिनांक और आपके नाम और एड्रेस के साथ एक हेडर सम्मिलित  करें।
  • फिर आपको भेजने से  पहले पत्र को अच्छी तरह से प्रूफ़ करना चाहिए।

त्याग पत्र कैसे लिखें

रिजाइन लेटर का एक साधारण सा उदाहरण 

सेवा में,

        श्रीमान प्रबंधक महोदय,

        __________ (कंपनी या कार्यालय का नाम),

       __________ शाखा (शहर का नाम)|

विषय: नौकरी से त्याग करने के लिए ।

महोदय,

        सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) ________आपकी कंपनी________(कम्पनी का नाम) में _____(पद का नाम) के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक______ को जॉब ज्वाइन की थी । मेरा सिलेक्शन किसी अन्य कंपनी  (कम्पनी का नाम) ______ को में नियोक्ता के पद पर  हो गया है__________ ( कंपनी छोड़ने का कारण दर्ज करें )।

मैंने एक कंपनी में पदभार ग्रहण करके कार्य करते हुए  कई प्रकार के अनुभव प्राप्त किए हैं और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूं यह अनुभव मेरे लिए भविष्य में मार्गदर्शन का काम करेगा मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे और नाम कमाएं ।

अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा _____(पद का नाम) से इस्तीफा पत्र __________ दिनांक से स्वीकार करने की कृपा करें आपकी अति दया  होगी।

                                                                              आपका विश्वासी

                                                                             (अपना नाम)  ________

                                                                              पद का नाम __________

                                                                              दिनांक       __________

                                                                              हस्ताक्षर      __________

बिना कारण बताये त्याग पत्र कैसे लिखें  

बिना कारण बताए त्याग पत्र कैसे लिखते हैं इसका उदाहरण नंबर दो ( 2)

सेवा में,

H.R मैनेजर,

ABC प्राइवेट लिमिटेड,

गुरुग्राम.

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने के  संबंध में।

श्रीमान,

इस पत्र के द्वारा आप को यह सूचित करना है कि  मैं दिनांक 1 मई 2024 से इस कंपनी के क्षेत्र प्रबंधक के पद से इस्तीफा दे  रहा हूं। मैं कंपनी के सिस्टम के अनुसार 1 महीने की नोटिस अवधि दे  रहा हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि  कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार स्वीकार करके अग्रसर कार्यवाही करें। पिछले 3 वर्षों में आपके समस्त समर्थन के लिए  धन्यवाद। मैं आपकी कंपनी की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान करता  हूं।

आपका विश्वासी

गौतम कुमार

क्षेत्र प्रबंधक,

ABC प्राइवेट लिमिटेड,

गुरुग्राम।

दिनांक: 025/07/2024

अच्छे रोजगार के लिए लेटर

कार्यरत पद से अच्छा रोजगार मिलने पर त्याग पत्र कैसे लिखें उदाहरण नंबर 3 

सेवा में,

H.R मैनेजर,

XYZ प्राइवेट लिमिटेड,

पटना.

विषय: नौकरी से त्याग के संबंध में पत्र।

इस लेटर के द्वारा आपको सूचित करना है कि मैं कंपनी के लेखाकार पद से इस्तीफा दे  रहा हूं। मैं 1 मई 2024 तक अपनी सेवाओं से मुक्त होना चाहता हूं मुझे पता है कि कंपनी की नीति के अनुरूप 1 महीने की नोटिस अवधि देनी होती है इसीलिए इसे कृपया मेरी नोटिस पीरियड  माना जा सकता है।

एक सम्मानित कंपनी के वरिष्ठ  लेखाकार के रूप में काम करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और सावधानीपूर्वक विचार करने के पश्चात मुझे यह एहसास हुआ है कि यह अवसर मेरे लिए बहुत ही रोमांचक अनुभव का हिस्सा बनेगा । और ऐसे में अब आपके संगठन में अपनी सेवाएं प्रदान करने में असमर्थ हूं ।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करके मुझे कार्यमुक्त करने की  कृपा करें। पिछले 3 वर्षों से इस संगठन में  मेरा कार्यकाल का शानदार अनुभव रहा है। इस दौरान में कंपनी में व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से विकसित हो चुका हूं मैं कंपनी की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद.

आपका विश्वनीय,

अनिल कुमार

लेखाकार,

XYZ प्राइवेट लिमिटेड,

पटना।

दिनांक:25/07/2024

पर्सनल कारणों से टीचर की नौकरी से रिजाइन करने के लिए लेटर

अपने निजी कारणों से टीचर की नौकरी से रिजाइन करने के लिए त्याग पत्र कैसे लिखें उदाहरण नंबर 4 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

XYZ विद्यालय,

भोपाल.

विषय: नौकरी से इस्तीफ़ा संबंध में।

रिजाइन लेटर के द्वारा आपको सूचित करना है कि मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से विद्यालय के शिक्षक पद से इस्तीफा दे रहा हूं मैं 1 मई 2024 तक अपनी सेवाओं से मुक्त होना  चाहूंगा। मैं इस विद्यालय की नीति के अनुसार 1 महीने की नोटिस की अवधि दे हूं।

अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरा रिजाइन लेटर स्वीकार करके मुझे शिक्षक पद के कार्य से मुक्त करने की कृपा करें यहां मेरे पूरे शिक्षण काल में निरंतर सहयोग मिला है इस सहयोग के लिए अति  धन्यवाद। मैं आपको विद्यालय के लगातार सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।

धन्यवाद.

आपका विश्वनीय,

रमेश शर्मा,

शिक्षक,

XYZ विद्यालय,

भोपाल।

दिनांक: 24/07/2024

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आप को त्याग पत्र कैसे लिखें से संबंधित जानकारी प्रदान की है और इसके अतिरिक्त हमने 4 उदाहरण भी दिए हैं जिनके माध्यम से आप अलग-अलग विभाग में इस्तीफा दे सकते हैं यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

त्याग पत्र कैसे लिखें से संबंधित प्रश्न उत्तर

क्या त्यागपत्र कोई भी व्यक्ति लिख सकता है?

याद पत्र केवल वही व्यक्ति लिख सकता है जो कहीं नौकरी करता हो चाहे वह विद्यालय में नौकरी करता हो या फिर किसी कंपनी में या फिर वह किसी भी पद पर हो सकता है किसी भी पद से कार्यमुक्त होने के लिए व्यक्ति को त्याग पत्र लिखना जरूरी होता है ।

क्या त्यागपत्र को देने की समय सीमा होती है?

जी हां Resignation Letter में आपको इसकी जानकारी देनी होती है कि आप किस कारण अपने पद का त्याग कर रहे हैं और कंपनी या फिर विद्यालय की नीति के अनुसार आप नोटिस पीरियड के अंदर अपनी रिजाइन की जानकारी कंपनी तक पहुंचा रहे हैं ।

Leave a Comment