labour card status | shramik card status | labour card status up | shramik card status check | shramik card status kaise check kare | shramik card status check up | shramik card status check online | shram card | how to check e shram card payment status | Shramik Card Payment Status
Table of Contents
Highlights Of E Shram Card Payment Status Check UP
आर्टिकल | श्रमिक कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
लाभ | 1st या 2nd क़िस्त की जानकारी |
वेबसाइट | https://eshram.gov.in |
डायरेक्ट लिंक | https://pfms.nic.in |
ई श्रम या ई श्रमिक कार्ड क्या है – Shram Card Kya Hai
- हमारे देश की सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है या चलाई जा रही है, इन्हीं कल्याणकाlरी योजनाओं में से एक योजना है- ई श्रमिक कार्ड या ई श्रम कार्ड योजना है.
- इस योजना के अंतर्गत उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो दैनिक मजदूर हैं, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन कर्मचारी, घरेलू नौकर, सब्जी विक्रेता, दर्जी, मोची, सफाई कर्मचारी ,कूड़ा बीनने वाले, पुताई करने वाले, राजमिस्त्री, आदि अन्य प्रकार के समस्त मजदूर सरकार की इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
- श्रम कार्ड योजना को भारत सरकार ने पूरे भारत के पूरे देश के मजदूर परिवारों के लिए शुरू किया है. इस योजना के तहत गरीब मजदूर परिवार को प्रति माह ₹1000 तक और ₹200000 एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है.
- इस योजना के अंतर्गत ही श्रम पोर्टल पर जब असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तब उन्हें रजिस्ट्रेशन पूरा होने के उपरांत 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी कि UAN नंबर जारी किया जाएगा. यह नंबर पूरे देश के हर कोने में मान्य होगा चाहे आप पूरे देश में कहीं पर भी कार्य कर रहे हो इसी को ही श्रम कार्ड कहा जाता है.
- Shramik Card को बनवाने के लिए हम CSC केंद्र तथा अपने निजी मोबाइल या घर पर मौजूद लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से भी बनवा सकते हैं.
- देश के लगभग 50 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस ही श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन लगभग करा ही लिया है.
Shramik Card Payment Status – E Shram Card Payment Status
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड धारकों के निजी खाते में उनका एवं उनके परिवार का भरण पोषण के तहत ₹1000 की धनराशि की दो किस्तों में भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है जिससे वह अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और इस राशि का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे में यदि आपने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है तो आप भी E Shram Card Payment Status के बारे में जानना चाहते हैं इस पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का पैसा बैंक के आपके निजी अकाउंट में आया है या फिर नहीं यह सभी जानकारी हम आपको आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे.
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप अपने घर बैठे-बैठे अपने निजी मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा कैसे पता लगाएं कि ही श्रम कार्ड की पहली और दूसरी किस्त आपके खाते में आई है कि नहीं आई है और अगर नहीं आया है तो क्यों और आपका यह पैसा कब आपके अकाउंट में आएगा हम यह सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको देंगे
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से– Quick Process
- Public Financial Management System (PFMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
- Know Your Payments के आप्शन पर क्लिक कीजिए.
- अपने बैंक अकाउंट की इंफॉर्मेशन सही सही भरिये जैसे- बैंक का नाम और खाता संख्या इत्यादि.
- कैप्चा कोड भरकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक कीजिए.
- जब तक आपका ओटीपी वेरीफाई ना हो जाए तब तक इंतजार कीजिए और OTP वेरीफाई हो जाने पर सर्च बटन पर क्लिक कीजिए.
सर्च करते ही Shram Card Status के बारे में आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा और आपको यह पता चल जाएगा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना का जो यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना का पैसा है वह आपके अकाउंट में आया है या फिर नहीं या आपको वह मूल राशि कब प्राप्त होगी
यदि आपको हमारी ऊपर बताई गई इस प्रतिक्रिया में कोई भी परेशानी आ रही है तो हम आपको एक और प्रोसेस बताने के लिए जा रहे हैं उसको ध्यान से देखें तथा इस प्रोसेस का लाभ उठाएं.
How To Check E Shram Card Payment Status Online ?
- Step 1- सर्वप्रथम आपको नीचे बटन पर क्लिक करके PFMS (Public Financeial Management System) की आधिकारिक वेबसाइट https://PFMS.nic.in पर जाना होगा.
- Step 2- वेबसाइट पर आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना होगा यहाँ Know your payments का आपको एक ऑप्शन दिया होगा और आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे आपको नीचे चित्र में दर्शाया गया है.
- Step 3- अब आपके सामने payment by account number का होम पेज खोलकर आ जाएगा यहां आपको आपके बैंक के बारे में सही सही रूप से इंफॉर्मेशन डालनी होगी जैसे आपके बैंक का नाम और आपके बैंक का निजी बैंक अकाउंट नंबर डालकर कैप्चर भरना है और send OTP पर क्लिक करना है जैसा कि आपको चित्र में दर्शाया है.
- Step 4- अब आपके निजी बैंक अकाउंट में जो आपका निजी मोबाइल नंबर है जो आपने रजिस्टर्ड कराया हुआ है उस पर एक ओटीपी आ जाएगा जिसे आपको कुछ ही टाइम में वेरीफाई करना होगा और आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
- Step 5- OTP वेरीफाई करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस खुलकर आपके सामने आ जाएगा और आपको पता चल जाएगा की उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना की पहली या दूसरी किस्त आपकी निजी खाते में आई है या नहीं.
यदि किस्त का पैसा आपके अपने निजी बैंक अकाउंट में आया है तो यह आपको देखने के लिए मिल जाएगा और यदि यहां पर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी या डिटेल्स नहीं दिखाई जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपके अपने निजी बैंक के अकाउंट में कोई पैसा नहीं आया है और आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा किंतु आपको यह पैसा कुछ दिनों में मिल जाएगा.
e श्रमिक कार्ड का पैसा आधार से कैसे चेक करें ?
E Shram Card Payment Status Check By Aadhar Card : आप अपने आधार कार्ड से श्रमिक भरण पोषण सहायता योजना का पैसा चेक करने के लिए Common Service Centre (CSC) या Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के सेंटर पर जाना होगा. जहां पर आप अपने आधार कार्ड के जरिए पैसा निकालते हैं वहां पर आप अपना निजी आधार कार्ड ले जाइए और अपने निजी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालने को बोलिए.
यदि आपके अकाउंट में मिनी स्टेटमेंट में ₹1000 की मूल राशि आपके बैंक अकाउंट credit हुई है तो इसका यह अर्थ है कि आपके खाते में श्रम कार्ड का पैसा आ गया है. इस प्रकार आप आधार कार्ड के जरिए Shram Card Status चेक कर सकते हैं और आसानी से अपनी धनराशि पा सकते हैं व इस धनराशि का लाभ उठा सकते हैं. हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद..
SARAMIK Card Payment Status Check – State Wise
State Name | Shram Card Payment Status |
आंध्रप्रदेश | चेक करें |
अरुणाचल प्रदेश | चेक करें |
असम | चेक करें |
बिहार | चेक करें |
चण्डीगढ़ | चेक करें |
छतीसगढ़ | चेक करें |
दिल्ली | चेक करें |
गोवा | चेक करें |
गुजरात | चेक करें |
हरयाणा | चेक करें |
हिमाचल प्रदेश | चेक करें |
झारखण्ड | चेक करें |
जम्मू और कश्मीर | चेक करें |
कर्नाटक | चेक करें |
केरल | चेक करें |
मध्य प्रदेश | चेक करें |
महाराष्ट्र | चेक करें |
मणिपुर | चेक करें |
मिज़ोरम | चेक करें |
नागालैंड | चेक करें |
ओडिशा | चेक करें |
पंजाब | चेक करें |
राजस्थान | चेक करें |
सिक्किम | चेक करें |
तेलंगाना | चेक करें |
तमिलनाडु | चेक करें |
उत्तराखंड | चेक करें |
उत्तर प्रदेश | चेक करें |
पश्चिम बंगाल | चेक करें |
labour card status check up | labour card status check online | labour card status online | e shram card payment status check by aadhar card | e shram card payment status up