CSC VLE Society । VLE Society Registration । Digital India। सीएससी वीएलई सोसायटी । वैली सोसायटी
VLE Society Registration : Digital India कार्यक्रम के द्वारा संपूर्ण भारत में सीएससी केंद्रों की शुरुआत की है इसका संचालन भारत सरकार द्वारा किया गया है ।CSC केंद्रों का कार्य है देश के नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रदान करना जो व्यक्ति भी सीएससी सेंटर का संचालन करता है। उसे जन सेवा केंद्र संचालक कहा जाता है ।लेकिन अगर हम बात करें छोटे शहरों और गांवों की तो यह रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने गांव में सीएससी वेली केंद्रों की शुरुआत की है।।
पूरे देश में भारत सरकार द्वारा चलाई गई सीएससी स्कीम के द्वारा ग्रामीण इलाकों में 3.74 लाख वैली ऑपरेटर का नेटवर्क स्थापित हो चुका है ।इसी तरह ग्रामीण पंचायतों में 2.78 लॉक वाली केंद्र संचालक अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।आज हम आपको बताएंगे वैली सोसायटी रजिस्ट्रेशन के सदस्य कैसे बने इसकी पो संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अतं तक पढ़े:::–
इस योजना का नाम सीएससी है। इसको भारत सरकार ने जारी किया है। इसके चेयरमैन अखिलेश कुमार शर्मा हैं। इसके सीईओ संजय कुमार हैं ।इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में है।
Table of Contents
CSC VLE Society (सीएससी वेली सोसाइटी )क्या होती है?
आज हम बात कर रहे हैं सीएससी वेली सोसाइटी जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं ।ग्रामीण इलाकों में सीएससी(CSC) केंद्र चलाने वाले केंद्र ऑपरेटरों को वैली कहा जाता है ।दोस्तों आपको बता दें देश भर में सीएससी वेली संचालकों के द्वारा बनाया गया ग्रुप ही सीएससी वेली सोसाइटी के लाता है। जब हम एक दूसरे की सहायता हेतु ग्रुप या कम्युनिटी बनाते हैं ।उसी तरह सीएससी वेली संचालकों ने आपस में एक दूसरे को विभिन्न तरह की सेवाएं और सहायता हेतु वेली सोसाइटी बनाई है।
VLE Society के सदस्य बनने के क्या फायदे हैं?
दोस्तों यदि आप एक सीएससी केंद्र के संचालक हैं तो आप VLE Society के मेंबर होते हैं इनको बहुत सारे लाभ मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं:-
- यदि कोई अपना सीएससी केंद्र खोलना चाहता है तो उसे वैली सोसायटी के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
- किसी कार्य हेतु सीएससी केंद्र संचालक को सहायता की आवश्यकता होती है तो वैली सोसायटी उसकी मदद करता है।
- सीएससी वेली सोसाइटी के सदस्य बनकर आप अपने केंद्र पर सोसायटी के प्रोडक्ट को आसानी से भेज सकते हैं।
- सोसाइटी का मेंबर बनने से आप सीएससी टीम से सीएससी की नई सेवाओं टेक्निकल समस्याओं को दूर करने के विषय में जानकारी ले सकते हैं।
वैली सोसायटी के सदस्य बनने हेतु पात्रता::::—
- सीएससी वेली सोसाइटी के क्षेत्र में आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक होना चाहिए
- सदस्यता प्रबंधन समिति का अनुमति पत्र आवेदक के पास होना चाहिए।
- आवेदक को समय-समय पर सीएससी की बैठक में शामिल होना चाहिए।
- सदस्य बनने पर आवेदक को सीएससी के सोसाइटी के कार्यों में योगदान करना।
- CSE VLE(सीएससी) वेली सोसाइटी के नियम के अनुसार आवेदक की सदस्यता रद्द होने पर उसको जमा शुल्क नहीं लौटाया जाएगा।
- निर्धारित समय के अनुसार अपनी सदस्यता को (रिन्यू ) Renew करने के लिए रिनुअल फीस फीस जमा करनी होगी।
VLE Society के सदस्य बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट::::
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- सोसाइटी कमेटी का अनुमति पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
वेली सोसाइटी के सदस्य कैसे बने??
- सबसे पहली बात कि आपका अपना सीएससी CSC सेंटर होना चाहिए जिस का संचालन आप स्वयं करते हो यदि आप वैली सोसायटी के सदस्य बनना चाहते हैं ।
- वेली सोसाइटी का सदस्य बनने के लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं है।
- यदि आप सीएससी संचालक हैं तो VLE सोसाइटी का सदस्य बनने के लिए आपको डिस्टिक मैनेजर से संपर्क करना होगा।
- VLE society (वैली सोसायटी) ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आपको अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
- डॉक्यूमेंट के साथ अपना फोटो भी आपको अपलोड करना होगा।
- सीएससी(CSC) सोसायटी द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद ही आप सीएससी वेली सोसाइटी के सदस्य बन जाते हैं।
सोसाइटी मेंबर की सदस्यता खारिज होने के कारण
हम आपको अपने आर्टिकल के के द्वारा सोसायटी के नियमों के विरुद्ध कार्य करने के द्वारा सोसाइटी मेंबर की सदस्यता खत्म होनेकारण अपने इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं:::–
- यदि किसी सोसाइटी के सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो वैली सोसायटी अपने विवेक अनुसार मेंबर की सदस्यता रद्द कर सकता है।
- यदि कोई सदस्य अपना इस्तीफा सोसाइटी को देता है तो वैली सोसायटी मेंबर की सदस्यता खत्म हो जाती है।
- सोसाइटी के सदस्य के बीच अगर कोई विवाद होता है तो सोसाइटी कमेटी का पूर्ण अधिकार होता है कि वह उस सदस्य की सदस्यता समाप्त कर दें!
- वैली सोसायटी का सदस्य होने पर बैठकों में अनुपस्थिति रहता है तो सोसाइटी द्वारा मेंबर की सदस्यता खारिज कर दी जाती है।
- किसी सदस्य के खिलाफ कोई अपराधिक मामला आता है तो वैली सोसायटी मेंबर की सदस्यता समाप्त हो जाती है।
वेली सोसाइटी(VLE society) से संबंधित कुछ प्रश्न:::–
भारत सरकार ने सीएससी स्कीम कब लांच की?
भारत सरकार ने सी एस सी स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को दिल्ली से की थी।
वेली सोसाइटी क्या होती है?
देशभर के ग्रामीण इलाकों के सीएससी वेली संचालकों के द्वारा बनाया गया ग्रुप बेली सोसाइटी कहलाता है।
वैली क्या होता है?
ग्रामीण इलाकों में चलाने वाली सीएससी सेंटर संचालकों वैली कहा जाता है।
वैली (VLE) का फुल फॉर्म क्या होता है?
वैली का फुल village Level Entrepreneur फॉर्म होता है।
CSC की फुल फॉर्म क्या होती है?
CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर होती है।
तो दोस्तों आज हमने आपको वेली सोसाइटी की पूरी जानकारी दी है हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद आगे भी इसी तरह हमारे आर्टिकल से जुड़े रहें।।।