ओके का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of OK

What is the full form of OK। Okay। OK । Full form of OK। ओके का फुल फॉर्म क्या है । ओके

ओके का फुल फॉर्म क्या है : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको “ओके का फुल फॉर्म क्या है” के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों कभी ना कभी आपके मन में ओके की फुल फॉर्म जानने के लिए प्रश्न उठे होंगे दोस्तों ओके   शब्द Okay का Short form है।

इसका मतलब हिंदी में ठीक है होता है परंतु असल में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है जी ओके का इतिहास बहुत पुराना है आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ओके की फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं और ओके को हम हिंदी में क्या कहते हैं।

इसकी जानकारी भी बताएंगे और ओके की उत्पत्ति कैसे हुई है इससे जुड़ी जानकारी भी हम आपके साथ साझा करेंगे दोस्तों यदि आप ओके से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े  ।

ओके का फुल फॉर्म – Full Form of OK

ओके OK का फुल फॉर्म  “All Correct” होता है ओके एक शब्द है जिसको बहुत ही बार प्रयोग में लाया जाता है और यह एक सामान्य बोलचाल में उपयोग किया जाने वाला शब्द है ओके शब्द दुनिया में सबसे अधिक बोला जाता है इस बात की रिपोर्ट बीबीसी और बहुत सी वेबसाइट ने दी है।

ओके का फुल फॉर्म क्या है

वहीं कुछ वेबसाइट के मुताबिक ओके शब्द हेलो के बाद सबसे अधिक बोले जाने वाला शब्द है ओके शब्द एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है परंतु इसका प्रयोग अंग्रेजी भाषी देशों में अलग-अलग भाषाओं में किया जाता है दोस्तों यदि आप भी ओके का प्रयोग करते हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि आखिर ओके शब्द का इतिहास कितना पुराना  है ।

OK Ka Full Form Kya Hai? – ओके का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों आम भाषा के अतिरिक्त किताबों या फिर कार्यों या फिर समाचार पत्रों में भी सबसे अधिक समय ओके का प्रयोग किया जाता है जिससे लगता है कि यह है आम शब्द नहीं बल्कि एक मान्यता प्राप्त शब्द है ओके शब्द का प्रयोग किसी विशेष क्रिया के लिए ना करके अलग-अलग प्रकार से इसका प्रयोग किया  जाता है ।

क्या सच में OK का फुल फॉर्म होता है?

दोस्तों अब आप यह जानना चाहते होंगे कि ओके का फुल फॉर्म क्या सच में होती है जी हां ओके की फुल फॉर्म सच में होती है और सभी लोगों ने ओके की फुल फॉर्म अलग-अलग बताई है और जिनका ओके से संबंधित कोई विशेष अर्थ नहीं निकलता है ।

दोस्तों यही कारण है कि ओके के बहुत सारे फुल फॉर्म है आज हम आपको ओके के सभी फुल फॉर्म की जानकारी से अवगत  कराएंगे ।

ओके का फुल फॉर्म क्या है – हिंदी में जानकारी

ओके को हिंदी में कहते हैं कि सब सही है परंतु अधिकतर विद्यालयों में जानकारी दी जाती है कि  OK शब्द Okay का छोटा रूप है अर्थात शार्ट फॉर्म  है. परंतु वही अगर इसकी इतिहास को देखा जाए तो ओके शब्द किसी का शार्ट फॉर्म नहीं है बल्कि ओके शब्द का फुल फॉर्म ऑल करेक्ट All Correct है ।

Ok Full Form in Hindi – OLL Korrect

दोस्तों अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि ऑल करेक्ट का शॉर्ट फॉर्म  तो AC होना चाहिए परंतु ओके क्यों हैं तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह एक तरफ माना जाता है और इसकी उत्पत्ति यहीं से हुई है दोस्तों इस की उत्पत्ति मजाक या फिर एक जोक के रूप में हुई है

जो लोग बात बात पर बोल दिया करते थे और धीरे-धीरे यह शब्द पूरे विश्व में फैल चुका है परंतु इसमें दो मत की बात नहीं है अंग्रेजी भाषा पूरे विश्व में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषा है तो स्वाभाविक सी बात है कि ओके विश्व की सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला शब्द है ओके शब्द और भी कई फुल फॉर्म को अपने अंदर समेटे हुए हैं इसकी मुख्य फुल फॉर्म  ‘All Correct’ है  ।

How word OK originated ?Ok शब्द की उत्पत्ति कैंसे हुई?

ओके शब्द का इतिहास लगभग 180 साल पुराना है और मान्यता के अनुसार ओके शब्द की उत्पत्ति अमेरिका देश में 19 शताब्दी में हो चुकी थी बहुत से लोगों का मानना है कि ओके की उत्पत्ति गलत उच्चारण के कारण हुई है ओके शब्द व्यंग या फिर मजाक के तौर पर प्रयोग किया जाता था 19वीं शताब्दी में ओके शब्द का प्रयोग व्यंग या फिर मजाक के तौर पर किया जाता था और लोग जानबूझकर मजाकिया अंदाज में इसका उच्चारण करते  थे ।

इस प्रकार ओके शब्द का प्रयोग सबसे पहले 1839 में 4 लेस गोर्डन ग्रीनिज के ऑफिस में मजाकिया अंदाज में किया गया था और इस शब्द का  प्रयोग उन्होंने बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में 23 मार्च  1839 को एक आर्टिकल मैं छापा था जिसमें इसका  Oll Korrect शब्द का उपयोग किया गया था  ।

Oll Korrect शब्द All Correct का ही एक गलत उच्चारण है जिसको जानबूझकर व्यंगात्मक टिप्पणी करने के लिए प्रयोग किया जाता था ऑल करेक्ट का हिंदी में अर्थ होता है कि सब ठीक है इस शब्द का प्रचलन पूरे अमेरिका में होने लगा था यह शब्द इतना प्रचलित हुआ था कि आज भी दुनिया भर में इसका प्रयोग किया जाता है  ।

दोस्तों विकिपीडिया के अनुसार ओके शब्द  Ole Kurreck का Short form है जो कि अमेरिकन अंग्रेजी से लिया गया है अब तो कई जगहों पर जैसे कि सोशल मीडिया चैटिंग आदि में ओके के भी शार्ट फॉर्म का प्रयोग के के रूप में किया जाने  लगा है. ।

दोस्तों आपने ऐसे बहुत से प्रोडक्ट देखे होंगे जिसमें ओके शब्द को बड़े बड़े अक्षरों में लिखा देखा होगा जब किसी भी प्रोडक्ट में ओके का प्रयोग होता है तो वहां इसकी फुल फॉर्म ऑब्जेक्शन किल्ड होती है और इसका हिंदी में अर्थ होता है कि कोई आपत्ति शेष नहीं  ।

Other Full forms of OK – ओके के दुसरे फुल फॉर्म्स

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर ओके शब्द के अलग-अलग फुल फॉर्म माने जाते हैं इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है  ।

  • All correct
  • Okay
  • Objection killed
  • Objection Knock
  • All Clear

Ok शब्द का उपयोग किस प्रकार से होता है?

ओके शब्द का प्रयोग अलग-अलग तरह से किया जाता है आइए जान लेते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं  –

हाल चाल जताने या पूछने के लिए

उदाहरण –

  • आप कैसे हैं मैं ओके हूं अर्थात  मैं ठीक हूँ. ।
  • तुम Ok तो हो अर्थात इसका मतलब तुम ठीक तो हो
  • मेरा सब Ok चल रहा है इसका मतलब मेरा सब काम सही से चल रहा है अर्थात ठीक-ठाक चल रहा है.
  • क्या आपकी गाड़ी सही चल रही है जी हां मैंने अपनी गाड़ी की अभी कुछ समय पहले सर्विस कर आई थी अब उसकी कंडीशन बिल्कुल ओके है इसका मतलब मेरी गाड़ी बिल्कुल ठीक है और मैंने उसको अच्छा करा लिया है . ।

स्वीकृति या सहमति जताने के लिए

उदाहरण – जैसे मैं किसी की सहायता करती हूं तो उसने मुझे उत्तर में ओके कह दिया है तो मैं यह मान लूंगी कि उसने मेरी मदद ली और इसके लिए उसने मुझे स्वीकृति प्रदान कर दी है . ।

Statement देने के लिए उदाहरण –

  • तुम मेरे काम में टांग मत आड़ाओ  Ok.
  • मैं बिल्कुल ठीक हूं तुम अपना देख लोOk.
  • कल जिस जिस ने होमवर्क नहीं किया है अब उसको पनिशमेंट मिलेगी  Ok. ।

किसी भी सेंटेंस की शुरुआत में उदाहरण –

  • Ok देखते हैं.
  • Ok फिर मिलेंगे. ।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपनी आर्टिकल के माध्यम से आपको ओके की फुल फॉर्म क्या है से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद  ।

ओके की फुल फॉर्म क्या है से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

ओके का सही शब्द क्या होता है?

ओके का सही शब्द होता है  Okay परंतु लोग गलत तरीके से ओके का प्रयोग  करते हैं।

OK शब्‍द की उत्पत्ति कब हुई थी

ओके शब्द की उत्पत्ति 182 साल पहले हो चुकी थी इसकी शुरुआत अमेरिकी पत्रकार चार्ल्स  गोर्डोन ग्रीन (Charles Gordon Greene) के ऑफिस से हुई थी

Leave a Comment